दोस्ती शायरी हिंदी दोस्तीके लिये
हर आरजू हमेशा अधूरी नहीं होती,!
दोस्ती में कभी दूरी नहीं होती,!!
जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हों,!
उनके लिए तो धड़कन भी ज़रूरी नहीं होती!!
एक जैसे दोस्त सारे नही होते!
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते!!
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ!
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते.!!
मिल जाती है कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम.
आ कि तुझ बिन इस तरह ऐ दोस्त घबराता हूँ मैं!
जैसे हर शय में किसी शय की कमी पाता हूँ मैं !!
ऐ दोस्त हम ने तर्क-ए-मोहब्बत के बावजूद!
महसूस की है तेरी ज़रूरत कभी कभी !!
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो, ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए
जिन्दगी की राहों में बहुत से यार मिलेगें!
हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेगें!!
इन अच्छों की भीड में हमे ना भूला देना!
हम कहॉ आपको बार बार मिलेगें !!
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी.
No comments:
Write comments